भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहले दिन एक विकेट खोकर 77 रन बनाए। दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 151 रन बनाए। दूसरे सत्र का खेल जारी है।
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार सेंचुरी ठोकी,रोहित शर्मा का 2985 दिन बाद हिटमैन का ‘वनवास’ खत्म रोहित शर्मा ने नागपुर में कमाल कर दिया |
नागपुर की जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए टिकना तक मुश्किल हो रहा था. जिस पिच पर स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज की एक ना चली, वहां हिटमैन का सुपरहिट शो देखने को मिला. रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शानदार सेंचुरी जड़ी. रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक ठोका. रोहित ने नागपुर की टूटती पिच पर गजब का खेल दिखाया. उनकी सकरात्मक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को आइना दिखाया.
आपको बता दें कि ये भारतीय कप्तान का बतौर ओपनर छठा टेस्ट शतक है. रोहित जब से टेस्ट में ओपनिंग करने लगे हैं उनका इस फॉर्मेट में प्रदर्शन कमाल हो गया है. रोहित शर्मा के लिए ये खास है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने पहली बार टेस्ट शतक ठोका है।
रोहित शर्मा के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल चुकी है। 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन है। भारतीय टीम के पास 10 रन की बढ़त है। अब टीम इंडिया की कोशिश बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी। रोहित के साथ जडेजा भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंद के साथ कमाल करने के बाद बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।