नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ उत्तर प्रदेश खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 जनवरी 2023 को एन आर आर इंटर कॉलेज मलसई अलीगढ़ में हुआ।कबड्डी में एन आर आर इंटर कॉलेज मलसई अलीगढ़ की टीम विजेता इसके कप्तान सचिन माहोर हिंदूवादी रहे।खो खो की टीम इसी कॉलेज की लड़कियां रही।लड़कों की लंबी कूद में प्रथम विजेता गीतम द्वितीय विजेता नितेश बिलौना तृतीय विजेता प्रशांत बिलौना,400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सोहिल खान द्वितीय स्थान प्रदीप कुमार कितने स्थान हरेंद्र कुमार रहे।लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सोनी द्वितीय स्थान पर राखी तृतीय स्थान पर बोहरे थान सिंह इंटर कॉलेज नंगला गुमानी की छात्रा कुमारी शीतल रही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयवीर सिंह, सतीश चंद्र शर्मा,देवेंद्र सिंह वर्मा,बहादुर सी सचिन माहोर,हिंदूवादी अशर्फीलाल ,क्षेत्रपाल सिंह, फतेह सिंह आदि मौजूद रहे।