Spread the love महानगर अलीगढ के प्रसिद्ध भाजपा नेता सुभाष लिटिल के पिताजी कन्हैया लाल की मृत्यु अभी तीन दिन पहले हुई थी। देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से गुप्ता परिवार ने नेत्रदान का कार्य सम्पूर्ण कराया था। देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि नेत्रदानी कन्हैयालाल की धर्मपत्नी कमला देवी का भी आज देहावसान हो गया। गुप्ता परिवार के सहयोग से देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा कमलादेवी का नेत्रदान कराया गया। देहदान कर्त्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ.एसके गौड़ के पास डॉ. राजीव वार्ष्णेय का फोन आया कि कमला देवी पत्नी कन्हैया लाल गुप्ता महावीर गंज के नेत्रदान होने हैं। डॉ.एसके गौड़ ने अविलम्ब जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के डॉ. जिया सिद्दीकी व मुहम्मद साबिर को सूचित किया। Post navigation मोहर्रम जुलूस को शहर मुफ्ती ने अकीदतमंदों से की अपील,नमाज के दौरान मस्जिद के सामने जुलूस रोककर पढ़े नमाज डीएवी इंटर कॉलेज में देखा गया पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण