
कार्यालय प्रांगण स्थित पार्क में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभाग करते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” के अन्तर्गत मण्डलायुक्त कार्यालय के अधिकारीगण भगवान शरण, अपर आयुक्त, एवं वीके सिंह, अपर आयुक्त तथा मन्शाराम यादव, संयुक्त विकास आयुक्त एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को वृक्षारोपण के दौरान लगाये गये पौधों को संरक्षित करने एवं उनकी देखभाल करने के निर्देश दिये गये।