पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर कम्पोजिट लोधा के तत्वावधान में खंड शिक्षा अधिकारी लोधा राम शंकर की उपस्थिति में एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। इनमें 46 बालक तथा 51 बालिकाओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा रसोईया ने भी एल्बेंडाजोल की गोलियाँ खाईं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने एल्बेंडाजोल की गोली खाकर बच्चों को गोली खिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी लोधा द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण की श्रृंखला में खंड शिक्षा अधिकारी लोधा द्वारा एमडीएम को स्वयं चखकर परखा गया। इस अवसर पर कक्षाओं में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को भी जांचा गया। शैक्षिक गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी और गुणात्मक सुधार हेतु मेहनत की आवश्यकता है। इस अवसर पर महेश चन्द्र राजपूत, प्रर्मिला आर्य, निवेदिता ममता, सुरेंद्रपाल सिंह, हिमानी, सायरा बानो, विमला देवी, पूरनदेवी, राजपाल सिंह का एल्बेंडाजोल वितरण में योगदान रहा।