पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर कम्पोजिट लोधा के तत्वावधान में प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र के निर्देशन में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात ग्राम प्रधान केपी सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र, ग्राम प्रधान केपी सिंह द्वारा स्वाधीनता विषयक पर व्यापक चर्चा की गई। अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य ने किया। इस मौके पर महेश चन्द्र, निवेदिता वार्ष्णेय, प्रमिला आर्य, ममता, रश्मि चौधरी, हिमानी, शैली भारत, सुरेंद्रपाल सिंह, पूजा माहौर, कुलदीप, लालाराम, राजपाल चंद्र प्रकाश, सर्वेश कुमारी, सायरा बानो, विमला देवी, पूरनदेवी का सहयोग रहा।