Spread the love

कम्पोजिट विद्यालय बिनूपुर, लोधा, अलीगढ़ में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक चित्रकलाप्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री महेश चंद्र के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि संचारी रोग वायरस, बैक्टीरिया, फंगस और प्रोटोजोआ जैसे सूक्ष्म जीवों के कारण होते हैं, जो एक व्यक्ति से दूसरे में फैलते हैं। इनके सामान्य लक्षणों में बुखार, दस्त, थकान, खांसी, सिरदर्द, गले की खराश आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार हाथ धोना, खाना अच्छी तरह पकाना, स्वच्छता बनाए रखना, और समय पर टीकाकरण करवाना जैसे उपायों से इन बीमारियों से बचाव संभव है। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने संचारी रोगों की रोकथाम और जागरूकता को अपनी रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में गुंजन (कक्षा 8), नीलम (कक्षा 7) और दिव्या (कक्षा 6) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की एसएमसी अध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य, सहायक अध्यापिकाएं निवेदिता वार्ष्णेय, ममता, रश्मि चौधरी, हिमानी, शैली भारत, सुरेंद्रपाल सिंह सहित सायरा बानो, विमला देवी, पूरन देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *