प्रेम नगर, धनीपुर मंडी स्थित जे एस पाठक स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर रविवार को जरूरतमंद लोगों को इस सामाजिक संगठन के संरक्षक भीमसेन पाठक व कमलेश पाठक के द्वारा सैकड़ो लोंगो को कंबल तथा गर्म कपड़ों का व मूंगफली गजक इत्यदि का वितरण किया गया ।इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान की अवैतनिक सचिव ज्योति शर्मा द्वारा कहा गया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इस कार्य मे विशेष रूप से संगठन की उपाध्यक्ष लता पाठक , विशेष सदस्य, नीरज उपाध्याय, रमाशंकर शर्मा , प्रीति शर्मा , मीडिया प्रभारी भीष्मेन्द्र कुमार पाठक, का विशेष सहयोग रहा ।साथ मे प्रेम नगर से पी डी गौर , विजय चौधरी ,वीरेन्द्र राज सिंह , अवलोक व अमित सेंगर भी उपस्थित रहे।