Spread the love आर्यावर्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक की अध्यक्षता में जवाहर भवन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी,पटरी वाले निम्न आय वर्ग के व्यक्तिओं के उत्थान के लिए बैंक के कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर एलडीएम द्वारा सहायक महाप्रबंधक का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कैंप में बैंक की अन्य विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, आर्यावत सेलरी प्लस योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना एवं विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं के बारे में भी सहायक महाप्रबंधक महोदय, द्वारा विस्तार रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अक्षय शर्मा द्वारा किया गया। इस कैंप में मुख्य रूप से आर्यावर्त बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मदनलाल, प्रबंधक अक्षय शर्मा, सहायक प्रबंधक दिविजेन्द्र कुमार व अमित सहित अन्य लोग उपस्थित थे। Post navigation सेमीफाइनल में होगी वार्ष्णेय बाहुबली व वार्ष्णेय लाइंस की भिडंत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की बैठक