Spread the love

अलीगढ़।महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के तालसपुर गांव में एक मकान में शटरिंग का काम करते वक्त युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने ठेकेदार पर कार्यवाही व सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जोरदार हंगामा किया।
35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र सतपाल निवासी बरौला जाफराबाद, बन्नादेवी शटरिंग कारीगर था। शुक्रवार को वह महुआ खेड़ा के तलासपुर गांव में एक मकान पर शटरिंग की फिटिंग करने गया था। मकान की छत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की लाइन से युवक का सिर लग गया। इससे उसके शरीर में करंट दौड़ आया, मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि शटरिंग ठेकेदार उसे मौके पर तड़पता हुआ छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने थाना पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को परिजनों के हवाले किया। शव ले जाकर परिवार वालों ने बरौला जाफराबाद में सड़क पर जाम लगा दिया। इनके समर्थन में किसान यूनियन के पदाधिकारी भी आ गए। इधर, सूचना पर थाना बन्नादेवी पुलिस पहुंच गई। मृतक के परिवार वालों ने शटरिंग ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग व पीड़ित पर वार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी। थाना बन्नादेवी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार वालों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को सड़क से हटवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *