
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर मंगलवार दोपहर 12:00 करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष के अवसर पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं के नृशंस हत्या कांड के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, हिंदुओं को सुरक्षा देने व आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग, मांग नहीं माने जाने पर करणी सेना सड़क पर उतरकर ईट का जवाब पत्थर से देने को मजबूर होगी।जम्मू कश्मीर के राजौरी में नव वर्ष के अवसर पर आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजौरी में आतंकवादियों ने हिंदुओं के आधार कार्ड देखकर और उनकी पहचान जानने के बाद उनकी हत्या की है । वही समुदाय विशेष के लोगों को छोड़ दिया। इस जगन हत्या कांड के अंगूर निंदा करते हैं। हमारी मांग है, कि हिंदुओं को कश्मीर में पूर्ण सुरक्षा दी जाए और आतंकवादियों को चिन्हित कर उनको फांसी की सजा दी जाए। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो करणी सेना सड़क पर उतरकर ईट का जवाब पत्थर से देने को मजबूर होगी।