Spread the love करणी सेना महिला शक्ति अलीगढ़ द्वारा जिला अध्यक्ष गौरी तोमर के दिशा निर्देशन में मैरिस रोड स्थित मेलरोज इन में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर पत्नी पूजा सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि करणी सेना महिला शक्ति की राष्ट्रीय मंत्री ममता सिंह ने सरस्वती पूजा और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक महानगर अध्यक्ष भावना चौहान ने कहा कि तीज पर्व पर शिव पार्वती जी की पूजा होती है। कार्यक्रम सहसंयोजक पूनम सिंह, अर्पणा शर्मा और अलका सिंह ने भी डांस और गाने से कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम संचालन पूजा सेंगर और भारती गौतम ने किया। तीज क्वीन रश्मि तोमर, पूजा सेंगर और सुगंधी वार्ष्णेय चुनी गयीं। उपासना शर्मा , सुरुचि वार्ष्णेय, रेनु शर्मा, शिवानी राघव बरखा चौधरी, अनीता ठाकुर और रुचि राघव डांस विजेता रहीं। नीलम सक्सेना और पदमा पुंढीर ने बहुत सुंदर कविताएँ सुनायीं। अर्पणा शर्मा और रुचि राघव गेम विनर रहीं। अंजना शर्मा , बीना चौहान और सुगंधी वार्ष्णेय ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे दिशा राघव, रिद्धिमा वार्ष्णेय, प्रीति गुप्ता, गार्गी सिंह,भारती गौतम,रश्मि तोमर अनीता ठाकुर उपस्थित रहीं। Post navigation महाराजा अग्रसेन समिति महिला शाखा गूंज ने मनाया हरियाली तीज कार्यक्रम युवा प्रतिष्ठा संस्था ने मनाया तीज महोत्सव