Spread the love
नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सक्सैना और महामंत्री मानवेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में जवाहर भवन स्थित कर्मचारी संघ के कार्यालय पर वर्तमान में कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के लिये एक बैठक आहुत की गयी। बैठक में नगर निगम कर्मचारियों ने संघ के पदाधिकारियों के समक्ष नगर निगम सेवाभवन में कर्मचारियों के लिये वाहन पार्किग स्टैण्ड, सीसीटीवी कैमरों से लैस सुरक्षा व्यवस्था,चुर्तथ श्रेणी अधिसंख्यक कर्मचारियों का समायोजन, चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग, लिपिकीय कार्मिकों का प्रमोशन, कर्मचारियों को दी जाने वाली वर्दी की क्वालिटी बेहतर करने और वर्दी को नगर निगम कर्मचारी की पहचान के रूप में दिये जाने, आउटसोर्स कार्मिकों को शासनादेश में उल्लेखित न्यूनतम दर के अनुसार भुगतान करने, नगर निगम से सेवानिवृत्त होने अथवा अन्य विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की दोबारा आउटसोर्स पर तैनाती पर रोक व उद्यान विभाग में तैनात आउटसोर्स कार्मिक परशुराम जिन पर उद्यान विभाग में गबन करने का आरोप है को तत्काल हटाने, महिला कार्मिकों के लिये शौचालय,, कार्मिकों को भोजन करने के लिये डाईग हाॅल की व्यवस्था, पेशन प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने जैसी समस्याओं को अध्यक्ष महामंत्री के समक्ष रखा गया।
अध्यक्ष संजय सक्सैना और महामंत्री मानवेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों को आश्वसत किया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिये सदैव प्रयासरत है और सभी कर्मचारियों को एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है।
बैठक में देवेश पाडे, चक्रवती दत्त, तरूण पाठक, नईमउद्दीन, कुसुमलता, सुरेन्द्र सविता, रजना हरिशंकर कुश चंद्रपाल आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *