Spread the love समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम नेहरा पोस्ट लोधा जिला अलीगढ में कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ श्री हरिओम लवानियाँ जी द्वारा फीता काटकर किया l श्री राम कथा का आयोजन कथा बाचक राघवेंद्र मिश्रा जी के मुखार बिंदु से 15 जून से 21 जून तक किया जाएगा और विशाल भंडारा 22-6-23 को किया जाएगा।इस मौके पर सौरभ भारद्वाज समाज सेवक, नीरज शर्मा, रिक्की शर्मा , रवेद्र शर्मा,ललित बाबा, डिप्टी उपाध्याय अमित वैरागी, दीपक तिवारी,अवधेश शर्मा अंकित शर्मा, शिवम शर्मा, मधुर शर्मा, कमलकांत शर्मा,लोकेश शर्मा, डेनी पाठक, लोकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, पिंकी वैरागी, धीरज, राजेश प्रधान जी, योगी वैरागी, धर्मेंद्र शर्मा, छोटू शर्मा, बीबा शर्मा, अंकित शर्मा, बबलू बाबा, राम शर्मा, दीनदयाल शर्मा, बबलू भाटिया, मोहित, भानु प्रकाश, विपिन शर्मा, व समस्त ग्रामवासी नेहरा उपस्थित रहे l Post navigation विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के मौके पर स्केटिंग रैली का हुआ आयोजन विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के मौके पर स्केटिंग रैली का हुआ आयोजन