Spread the love
कलैक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को वैध प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आंवटित किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रत्येक आरओ कक्ष पहुॅचकर सभी आरओ-एआरओ को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रतीक चिन्हों का नियमानुसार आवंटन सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतीक चिन्ह आवंटन में सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जरा सी त्रुटि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का विनिष्टीकरण कर सकती है।जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कोई भी निर्वाचन छोटा या बड़ा नहीं होता है। निर्वाचन लोकतंत्र का उत्सव होता है जिसमें सभी की बराबर की भागेदारी होनी चाहिए।सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नगर निगम में महापौर पद के लिए 13, पार्षद के लिए 471, दोनों नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 21 एवं सभासद पद के लिए 215 प्रत्याशी मैदान हैं। इसी प्रकार कुल 15 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 110 प्रत्याशी एवं सभासद पद के लिए 768 समेत सम्पूर्ण नगर निकाय निर्वाचन में कुल 1598 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए जोर आजमाइश करेंगे। नगर निगम अलीगढ़ से महापौर पद के कुल 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में प्रशान्त सिंघल भाजपा को कमल का फूल, जमीरउल्लाह खान सपा को साइकिल, सलमान शाहिद बसपा को हाथी, चन्द्र प्रकाश गौतम कांग्रेस को हाथ का पंजा, राजकुमार लोधी आप को झाड़ू, गुफरान नूर एआईएमआईएम को पतंग, दिलीप कुमार शर्मा लोकदल को गन्ना किसान, एम0एल0 पापा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को कांच का गिलास, कुंवर पाल सिंह निर्दलीय को पहिया, दीपक कुमार कश्यप निर्दलीय को तलवार, एल0बी0 दयाशंकर निर्दलीय को फूल और घास, राजेश कुमार शर्मा निर्दलीय को हल, सरला देवी निर्देलीय को पानी का नल का आवंटन किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *