Spread the love कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सीपी गौतम के नाती का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया जिसके बाद कांग्रेस नेता के आवास पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा।आपको बता दें कि कांग्रेस नेता के पुत्र हर्ष गौतम को पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी मगर इस नवजात शिशु का स्वास्थ्य ठीक नहीं था तब मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने इसे सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया लेकिन शुक्रवार की सुबह तड़के तीन बजे इस बच्चे का निधन हो गया।सूत्रों की मानें तो वर्तमान में चल रहे निकाय चुनावों में कांग्रेस नेता सीपी गौतम का नाम मेयर प्रत्याशी के पैनल में सबसे ऊपर चल रहा है जबकि इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और उनके मेलरोज़ बाईपास स्थित आवास पर मिलने जुलने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा।इस दौरान यहां कांग्रेस नेता सीपी गौतम के यहां पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के अलावा कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा,अनवर अकील,रूपेश पाठक,रिंकू पाठक, पं.रमेश शर्मा,गिरवर शर्मा,प्रतिमा सिंह,बृज मोहन शर्मा,जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,ठाकुर सोमवीर सिंह,महानगर अध्यक्ष बॉबी वसी, आनन्द बघेल,शाहिद खान समेत अनेक लोगों ने श्री गौतम के आवास पर जाकर परिवार के सदस्यों को धीरज बंधाया। Post navigation नेत्रदान के प्रति देहदान कर्तव्य संस्था ने किया जागरूक राधा मोहन मंदिर में माँ बगलामुखी के अवतरण दिवस पर होगा हवन यज्ञ