
आज श्रावण के पवित्र माह के प्रारंभ होने और गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर न्यू रोटी बैंक और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा रामघाट रोड स्थित एस. एम. बी. इंटर कॉलेज पर कांवड़ियों की जलपान सेवा का शिविर लगाया गया। शिविर मे महादेव भक्तों को पानी, जलजीरा, कोल्ड ड्रिंक और फल वितरण किये गए। रोटी बैंक के संस्थापक नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव राजेश चौहान ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा मे संगठन पूरे माह सेवा शिविर का आयोजन करता रहेगा। मण्डल अध्यक्ष पारस चौहान,पार्षद राकेश ठाकुर, पर्वेंदर राणा, गोपाल चौहान, महानगर अध्यक्ष अखिलेश तोमर, रंजीत तोमर, पूजा सेंगर, दुर्गेश सोलंकी, रवि राज बैस, भारती गौतम, संदीप चौहान, बीना चौहान, हर्ष चौहान, प्रधुमन सेंगर, राजू ठाकुर, प्रज्वल सोलंकी, आशी गौतम, ममता सिंह और गिरीश सिंह ने शिविर मे सहयोग दिया।