वेन्यू तालकटोरा इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में काई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 31 मई से 2 जून तक आयोजित की गई थी जिसमें 25 राज्यों से आए 1600 खिलाडियों में अलीगढ़ टीम ने 8 मेडल निकाले। आपको बता दें कि खेलो इंडिया कराटे अकेदमी साईं विहार कॉलोनी सरसौल के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड 2 सिल्वर एवं 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत अलीगढ़ का नाम कराटे चैंपियनशिप में दर्ज कर नाम रोशन किया। खेलो इंडिया कराटे एकेदमी के कोच मनीष कुमार सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य हैं बच्चों को मेहनत करके अपने अलीगढ़ का नाम रोशन करना है और हो भी रहा है, मेडल जीतने वाले बच्चों में गुड़िया, निकिता, भार्गव गौतम, आर्यन कुमार, शिवम कुमार, आशुतोष और मनीष हैं। सभी खिलाड़ियों का साईं विहार कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से स्वागत हुआ।