Spread the love

चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह पीजी महाविद्यालय इगलास अलीगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया गया ।शताब्दी समारोह 9 अगस्त 2024 से 9 अगस्त 2025 तक निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य उदयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ हरीश चाहर, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय डॉ राजेश कुमार प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सम्मानित मंच द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती ज्ञान, स्वागत ज्ञान, राष्ट्रगान किया गया । कार्यक्रम में दिव्या भारती, आयशा, रितु, खुशबू, शिवम शर्मा, निधि शर्मा, खुशबू आदि ने काकोरी रेल एक्शन शताब्दी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेश कुमार द्वारा छात्र छात्राओं से काकोरी कांड के विषय पर आगामी होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आवाहन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंच, छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया कि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद लिए गांव पाताल खेडिया तहसील इगलास अलीगढ़ को राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा भी गांव पाताल खेडिया तहसील इगलास अलीगढ़ को गोद लिया गया है। कार्यक्रम में डॉ कमलेश प्रताप सिंह, प्रशांत, योगेश कुमार,अभिनेंदर , हृदेश, कृष्णा सिंह, पिंकी गौतम, रमाकांत यादव, रोहित, योगेंद्र कुमार शर्मा उप प्राचार्य, यशवंत सिंह, हीरा सिंह, विजयपाल, अजीत हरपाल सिंह, राजेश उपाध्याय, रवि चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *