Spread the love

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा! कारगिल विजय दिवस की रजत जयन्ती वर्ष पर आज 8 यूपी बटालियन एनसीसी अलीगढ़ के कैंपस में कारगिल विजय दिवस पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एएमयू , डीएस कॉलेज, श्री वार्ष्णेय कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसटीएस स्कूल, बीएल जैन इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज के 250 से अधिक कैडेट्स ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। अपने संबोधन भाषण में कमांडिंग अफसर कर्नल अजय लूंबा ने बताया कि 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना के वीरों ने भारतीय वायु सेना की मदद से कारगिल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इसीलिए आज के दिन हम अपने देश के उन वीर सपूतों की वीरता, शौर्य और बलिदान को याद करते हैं। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को जीत दिलाई। उन्होंने कैडेट्स को कारगिल में हुए ऑपरेशन विजय के पूरे घटनाक्रम को विस्तार से समझाया।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैप्टन विवेक सेंगर, चीफ अफसर नसीम अहमद, फर्स्ट अफसर भूपेंद्र सिंह, सेकंड अफसर पंकज कुमार, राकेश कुमार, सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह (सेना मेडल), सूबेदार महेश कुमार, राजेश कुमार सहित सभी पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *