Spread the love
एजेंडा की कॉपी कार्यकारिणी सदस्यों को पहुंची लेट लतीफी के चलते कार्यकारिणी की बैठक का बहिष्कार कर सभी कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद सदन से चले गए बाहर। गुरुवार को पूर्व सूचना के अंतर्गत नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित थी। जिसमें पार्षदों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब सुझाव व उपसभापति का चुनाव होना था। सदन की बैठक में वंदे मातरम के तुरंत बाद भाजपा पार्षद कुलदीप पांडे ने सदन के समक्ष गंभीरता से अपनी बात रखते हुए कहा महापौर निगम के अधिकारियों ने इस बैठक को गंभीरता से नहीं लिया एजेंडा बैठक से 95 घंटे या 72 घंटे पहले कार्यकारिणी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए था लेकिन 12 से 15 घंटे पहले एजेंडा उपलब्ध कराया गया कार्यकारिणी सदस्य उसको ठीक से पढ़ नहीं पाए इसलिए इस बैठक का कोई भी ओचित्य नहीं है। बैठक स्थगित कराकर आगामी तिथि की घोषणा की जाए और सभी भाजपा के सदस्य सदन से उठकर चले गए। कुछ देर तो सदन में बैठे अधिकारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई और उनको लगा कि पार्षद पांडे मान जायेंगें और बैठक शुरू हो जाएगी।मेयर ने कुलदीप पांडे को रोकने की कोशिश की पर वह नहीं रुके।फोन पर भी वार्ता की गई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। कुछ सदस्यों के सवाल कल शाम तक प्राप्त हुए थे यह भी चर्चा निगम में हो रही थी । एजेंडा लेट होने का एक कारण यह भी है सदन के सभापति मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने महापौर की इजाजत लेकर 26 जुलाई को कार्यकारिणी की पुनः बैठक बुलाने की घोषणा की। आज की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा पूछे गए सवालों जिसमें शपथ ग्रहण समारोह का खर्चा, वाहनों की मरम्मत में हुआ खर्चा, जल भराव की समस्या, पानी कनेक्शन, खराब लाइटों की मरम्मत, पोखरों पर अवैध कब्जा,निगम की भूमि पर अवैध कब्जा,हाउस टैक्स के बिलों का वितरण,भवन कर में छूट,आपत्तियों का निस्तारण,नामांतरण की क्या व्यवस्था है मुख्य रूप से थे। साथ ही उपसभापति का चुनाव व सुझाव भी थे। बैठक में महापौर प्रशांत सिंघल,नगर आयुक्त अमित आसेरी,अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव,ऋतु पुनिया, उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव सदन के सभापति विनय कुमार राय व सभी विभाग अध्यक्ष,समस्त अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।प्रात: 9 बजे से ही जैन समाज के भारी संख्या मे महिला ,पुरूष , बच्चें रामलीला ग्राउंड पर उपस्थित रहे हाथ पर काली पट्टी बांधे, जैन ध्वज ,और मांगो के स्लोगन की तख्तियां लिए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *