Spread the love
पिछले माह अलीगढ़ नगर निगम में चली तबादला एक्सप्रेस को नगर विकास विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह व निदेशक डॉ नितिन बंसल के द्वारा 30 जून को रवाना किया गया था।आदेश का पालन अभी पूरी तरह लागू नहीं हुआ है कि निदेशक डॉ नितिन बंसल ने 4 जुलाई को एक रिमाइंडर फिर नगर आयुक्त के पास मेल के द्वारा भेजा कि तत्काल सभी को मूल तैनाती पर भेजा जाए। अक्सर शहर से बाहर रहने के कारण या उनके कार्य मुक्त आदेश न करने की वजह लगभग 60 फीसदी अधिकारी अभी भी निगम से अपनी मूल तैनाती की राह नगर आयुक्त के आदेश के इंतजार की बाट जोह रहें हैं।पूरे उत्तर प्रदेश में निकायों में तबादला एक्सप्रेस चली। दोनों अधिकारियों ने सभी को अपनी नवीन तैनाती पर तत्काल पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने गोरखपुर नगर निगम में पद भार संभाल लिया है,उनके स्थान पर लखनऊ नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने भी ज्वाइन कर लिया। कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन भी नगर पालिका परिषद ललितपुर में पद भार संभाल लिए हैं,ललितपुर से कर अधीक्षक विशाल सिंह भी अलीगढ़ नगर निगम में आ गए। राजस्व निरीक्षक राकेश बाबू टार्जन गाजीपुर चले गए,राकेश चाहर भी मथुरा वृंदावन नगर निगम चले गए। नगर निगम मुरादाबाद से राजस्व निरीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा,मयंक चौधरी,अब्दुल अजीम को अलीगढ़ भेजा है केवल मयंक चौधरी ने ज्वाइन किया है,अपर लेखाधिकारी अखिलेश चंद्र तिवारी ने भी कानपुर निगम में ज्वाइन कर लिया उनके स्थान पर भरत कुमार दुबे को अलीगढ़ भेजा है,लेखाकार हसन रजा ने फिरोजाबाद से ज्वाइन कर लिया। अधिशासी अभियंता यांत्रिक मनोज प्रभात को बनारस भेजा गया है उनके स्थान पर अजय कुमार राम को अलीगढ़ भेजा था लेकिन न तो अजय अलीगढ़ आए और न मनोज बनारस गए कारण जो भी रहा हो। इधर राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा देवरिया,प्रवीण सिंह सुल्तानपुर,अब्दुल रहीम अंसारी को लखीमपुर खीरी भेजने के आदेश हुए हैं लेकिन अभी तक इनको रिलीव नहीं किया गया है जबकि सभी निकायों में वित्तीय वर्ष चालू हो चुका है। रिलिव नहीं होने के कारण निदेशक ने नया आदेश भेज कर जो रिलीव नही हुए हैं उनके वेतन को रुकवा दिया है। निर्माण विभाग में नियुक्त सहायक अभियंता सिफ्ते हैदर भी अभी यहीं रुके हुए हैं उनके सहारनपुर के आदेश हैं,अवर अभियंता अम्बरीश वर्मा को नगीना भेजा गया है वह भी इंतजार में हैं।सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार आजाद को नगर पालिका परिषद कायमगंज में नियुक्त किया गया है लेकिन वो भी अभी यहीं है मथुरा वृंदावन से सफाई एवं खाद्य निरीक्षक खचेंद्र कुमार सिंह को अलीगढ़ भेजा है वो भी अभी नहीं आ पाए हैं। सफाई एव खाद्य निरीक्षक रमेश चंद सैनी को प्रमोशन के साथ आगरा जाना है लेकिन उनकी भी गाड़ी लेट है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *