थाना क्वार्सी के किसान भाइयों की जमीन का 1400 वर्ग मीटर बैनामा कराकर 6650 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा करके जबरदस्ती बेच दिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित किसान के द्वारा कई बार प्रशासन का अधिकारियों को लिखित रूप में दी गई। लेकिन कोई भी प्रशासन का अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। इस किसान पीड़ित की जो मदद करने आता है पुलिस उसके खिलाफ उल्टा मुकदमा पंजीकृत करके उसे धमकाया जाता है। क्योंकि कहीं ना कहीं प्रशासन भू-माफिया सत्ताधारी दल के नेताओं के दबाव में कम कर रहा है। प्रशासन इस पीड़ित परिवार एवं किसान की कोई भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है पीड़ित किसान भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी से न्याय की गुहार लगाई। जिसमें सारे कागज देखने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया। कि हम इसमें पहले मंडल अलीगढ़ मंडल आयुक्त के नाम से एक हफ्ते का समय लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की तो 29 तारीख के बाद जो भी एक हफ्ते का समय दिया जाएगा,उसे समय के आधार पर कम से कम 1500 व्यक्तियों को लेकर जनपद अलीगढ़ पर मंडल आयुक्त के कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे।