चंडौस कस्बे के बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले किसानों ने बिजली मीटर रख कर धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्र के किसान सरकार द्वारा नलकुपों के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा करने के बाद भी नलकुपों पर जबरन बिजली मीटर लगाए गए जिनका किसानों को भारी भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा था। बुधबार को लगभग 65 किसानों ने अपने नलकूप से बिजली मीटर उखाड़ कर बिजलीघर पर रख कर धरना प्रदर्शन किया। जहां मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गभाना संदीप चौधरी ने किसानों को समझाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने किसानों के आक्रोश को देखते हुए जेई सत्यप्रकाश ने किसानों द्वारा उखाड़ कर लाये गए बिजली मीटरों को जमा कर लिया l इस दौरान इंस्पेक्टर चंडौस सीताराम सरोज मय पुलिस मौजूद रहे। इस मौके पर मदनलाल,अमन, दीपक, आरिफ, धर्मेंद्र, सरफराज़, बब्लू अली, जयप्रकाश, राजवीर, पवन शर्मा, रहीश, रमेश चौहान, अजब सिंह, भीम सैन आदि मौजूद रहे l