

पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस क्वार्सी कृषि फार्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर किसानों के हितों और उनके कल्याण के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसान उनका लाभ उठाएं और नई तकनीक व वैज्ञानिक विधि से खेती करें। रसायनों का प्रयोग न करें, पारम्परिक जैविक और ऑर्गेनिक खेती का उपयोग करें। प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सदैव किसानों, शोषितों, वंचितों की अगुवाई करते हुए उनकी बात को आगे बढ़ाया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आज का दिवस अन्नदाताओं के समाज में योगदान और देश के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास के महत्व को समझने एवं जन जागरूकता के लिये मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने किसानों के मध्य जाकर बुजुर्ग किसान से संवाद स्थापित किया और फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा कि आपको समय के साथ चलना होगा। इस अवसर पर उन्होंने ट्रैक्टर लाभार्थियों को चाभी सौंपी और ट्रैक्टर चलाकर उपस्थित जनसमूह को अचंभे में डाल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ठा0 श्यौराज सिंह, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सारस्वत, किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, योगेश प्रधान, चौ0 हरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह जाखड़, दिनेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।