वैसे तो भगवान शिव का अभिषेक हमेशा रोजाना ही करना चाहिए,लेकिन श्रावण मास में रोजाना या हर सोमवार या प्रदोष वाले दिन विशेष कुछ खास है। पंडित ह्रदय रंजन ने बताता कि यह दिन भगवान शिवजी के लिए विशेष रूप से प्रिय माने जाते है। कई ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है। भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार,अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। यहां जानिए किस धातु के बने शिवलिंग की पूजा करने से हमे कौन-सा फल मिलता है।सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग) की प्राप्ति होती है ।मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है।हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है ।पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सारी कामनाएं पूरी हो जाती हैं ।नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है ।चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है ।ताम्बे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है ।लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है ।आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है ।मक्खन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने पर सभी सुख प्राप्त होते हैं ।गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अन्न की प्राप्ति होती है ।