बिजली घर महरावल की लापरवाही के चलते कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना। जी हाँ गाँव इलियासपुर नगरिया महरावल के नेत्र पाल सिंह की खेती भूमि गॉव में है, भूमि के ऊपर से 11000 की बिजली लाइन जा रही है, खेत में लगे बिजली के पोल काफी पुराने हो चुके हैं जो एक ओर झुक गए हैं। बिजली विभाग की लापरवाही ये है की नेत्र पाल के पुत्र संजय ने विभाग को कई बार लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक विभाग के सर पर जूं तक नहीं रेंगी है। लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतज़ार में है। जब संबधित जेई को कॉल कर बात करनी चाही उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।