खेरेश्वर स्थित गाँव लोहसरा मार्ग पर चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में यज्ञाचार्य भरत तिवारी ने पंचम दिवस का महायज्ञ कुंड धुवस्थ हो जाने के बाद भी पूरे विधि विधान से संपन्न कराया। जिसके बाद भागवत आचार्य इंद्रेश उपाध्याय बताया कि महोत्सव के पावन अवसर पर ऐसी हिंसात्मक घटना क्षेत्र के लिए ही नहीं अपितु पूरे सनातन धर्म के लिए घातक है अतः प्रशासन एवं सभी समाज सेवी संस्थाओं से निवेंदन है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएँ और पुनः कभी ऐसा ना हो प्रयासरत रहें ऐसे पशु हत्या जैसा कलंक धार्मिक महान देश पर पहले से लगा हुआ है जहां गंगा जमुना जैसी पवित्र नदियाँ एवं तीर्थों का देश संतों की भूमि सनातन व पूरे विश्व में गौरव शाली ध्वज फहराने वाले देश में लाखों गौ माताओं का खुलेआम क़त्ल होता है जो सनातन और हिंदू राष्ट्र के लिए अभिशाप है जब तक गौ हत्या बंद नहीं होगी तब तक हिंदू राष्ट्र के विषय में चर्चा करना बेईमानी होगी हम अलीगढ़ से हरिगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं फिर भी यहाँ ऐसे जघन्य पाप होते रहे तो हरिगढ़ का कोई औचित्व नहीं बनता पहले इन कुकृत्यों पर रोक लगनी चाहिए पूज्य इंद्रेश जी ने कहा आज की घटना से हम बहुत व्यथित हैं आज हम कोई उत्सव नहीं मनाएँगे कथा में रास पंचाध्यायी एवं कंस वध गोपी उद्धव चरित्र का वर्णन किया अंत में परम पूज्य बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर जी का संदेश चल चित्र के माध्यम से सुनाया गया। कथा सुनने वालों में कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ,यज्ञाचार्य आचार्य भरत तिवारी , हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ,हाथरस सांसद धर्म पत्नी श्रीमती रजनी दिलेर , ख़ैर चेयरमैन धर्म पत्नी अनुराधा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।