Spread the love क्वार्सी बाई पास रोड़ पर आप सकून के साथ लज़ीज खाने का आनंद उठा सकतें हैं नवीन प्रतिष्ठान कि्वजीन एक्स कैफे एवं रेस्टोरेंट का शुभारम्भ सुबह 9 बजे हवन व सुंदरकांड का पाठ कर अनारकली यादव ने फीता काटकर किया गया। जिसमें बहुत से सम्बन्धि और शुभचिन्तक शामिल हुए जिन्होंने प्यार एवं आशीर्वाद दिया। जिसमें मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, जहान सिंह, वीरपाल सिंह,दीपा यादव,रेखा यादव,रेखा,कल्पना, संगीता, महिपाल, मीनाक्षी आनंद, मंजू बघेल, ज्योति, लक्ष्मी, मीना, नीता, योगेश यादव,विशाल आदि सम्मिलित हुए। कि्वजीन एक्स के मालिक शुभम यादव ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता स्वादिस्ट खाना और उत्तम सर्विस होगी। शुद्ध शाकाहारी खाना ही मिलेगा। रेस्टोरेंट का एनीतिरियर बच्चे बुजुर्ग एव युवाओं को बहुत पसंद आयेगा। रेस्टोरेंट में फ्री वाई-फाई और सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए हैं। कैफ़े टीन एजर्स के हिसाब से तैयार किया गया हैं। मॉक्टेल काउंटर ,सिटिंग और म्यूजिक की बहुत सुन्दर व्यवस्था हैं। शहर की भीड़-भड़ से दूर जहाँ आपको न जाम की समस्या होगी न पार्किंग की। Post navigation आर्यावर्त बैंक सहायक महाप्रबंधक हुए सेवानिवृत्ति साथियों ने दी विदाई द मैलौ कैफे में मिलती है गुणवत्तापूर्वक सैंडविच,पड़ापाव,मोमोज इत्यादि स्नैक्स:संयम जैन