Spread the love

जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कृष्णांजलि सभागार में जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव, मेला एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मोटा अनाज खूब चलन में था। हम मोटे अनाज से ही अच्छे से भरण पोषण करते थे। यह जल्दी खराब भी नहीं होता था। फिर समय के साथ मोटे अनाज की जगह गेहूं चावल ने ले ली और यह हमारे परिवार की थाली का नियमित हिस्सा बन गयी। सह प्रभारी केन्द्रीय कार्यक्रम बैठक भाजपा आरपी सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के लिए 8 मोटे अनाज को सम्मिलित किया गया है। मेले में 05 प्रगतिशील किसान देवराज सिंह, पीताम्बर सिंह, श्रीपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, भूरा सिंह को बीज किट वितरण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित लघु नाटिकाओं के माध्यय से भी किसानों को जागरूक किया गया। महोत्सव का संचालन जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह द्वारा किया गया। मेले में उपनिदेशक कृषि यशराज सिंह, डॉ0 सुधीर सारस्वत, डॉ0 राम पलट, डॉ0 के0डी0 दीक्षित, जिला गन्ना अधिकारी सुभाष यादव, सीवीओ डॉ बी. पी. सिंह सहित प्रगतिशील किसान और भारी संख्या में अन्नदाता किसान उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *