अलीगढ़ महानगर को बेहतरीन शहर बनाए जाने का संकल्प लेते हुए प्रशांत सिंघल ने महापौर पद की शपथ ली। आतिशबाजी के मध्य कृष्णांजलि सभागार में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने प्रशांत सिंघल को महापौर पद की शपथ दिलाई और नवनिर्वाचित 90 पार्षदगणों को संविधान के प्रति सत्यनिष्ठा, पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रशांत सिंघल द्वारा दिलाई गयी। पद एवं गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम के उपरान्त नगर आयुक्त आमित आसेरी ने महापौर को न्याय और अनुशासन की प्रतीक ’’गदा’’ भी सौंपी। प्रशांत सिंघल ने मंचासीन अतिथियों, अपने से बड़ों एवं परिजनों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथिजनपद प्रभारी एवं प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, सदस्य राज्य महिला आयोग रामसखी कठेरिया,सांसद अलीगढ़, सांसद एटा राजवीर सिंह राजू भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, अनिल पाराशर, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, राजकुमार सहयोगी,एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, विधायक माट राजेश चौधरी, मेयर मुरादाबाद विनोद अग्रवाल, पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय,शकुन्तला भारती, मोहम्मद फुरकान, महानगर अध्यक्ष डा0 विवेक सारस्वत, ठा0 श्यौराज सिंह, पूनम बजाज समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी एवं मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर समेत नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।