
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कृष्णांजलि सभागार में आयोजित क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण के दौरान अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि टीबी रोग के खात्मे के लिए नियमित दवाओं के साथ पौष्टिक आहार जरूरी होता है। कृष्णांजलि सभागार में जे.के. सीमेंट एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के सौजन्य से 2806 टीबी ग्रस्त व्यक्तियों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। इस अवसर पर सीडीओ आकांक्षा राना समेत चिकित्सक एवं लाभार्थी मरीज उपस्थित रहे।