Spread the love मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कृष्णांजलि सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 क्षय रोगियों को पोषण सामिग्री का वितरण किया गया। मण्डलायुक्त ने पोषण वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जेके सीमेंट एवं अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा गत दिवस क्रमशः1400, 1400 क्षय रोगियों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिया गया था। जिसके तहत 21 जून को 500 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण इनके सौजन्य से किया गया। इसी क्रम में आज 1000 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण वृहद स्तर पर किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से क्षय रोगियों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाए औद्योगिक घराने सामने आये हैं उससे निश्चित ही प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्य वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के क्रम मे अलीगढ़ समेत पूरा मंडल और देश टीबी मुक्त हो सकेगा। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक घरानों व सामाजिक लोगों से आव्हान किया कि बाकी क्षय रोगियों को भी बढ़ चढ़ कर गोद लें और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें जिससे क्षय उन्मूलन में उनके योगदान को याद रखा जा सके। उन्होंने जेके सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अलीगढ़ जनपद ऐसे निक्षय मित्रों का आभारी है जो क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आये हैं। Post navigation अलीगढ़ के कवि एवं साहित्यकार डा० दिनेश कुमार शर्मा के सम्मान में ‘निर्झर’ की काव्य- गोष्ठी सम्पन्न ‘मुस्कुराहट दिवस पर राधा कृष्ण का महाअभिषेक किया