Spread the love कृष्णाजंलि नाट्यशाला में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कृष्णाजंलि सभागार में वाकथान एवं ईट राइट मेले का आयोजन किया गया। मेले में मोटे अनाज के सेवन और खानपान की अच्छी आदतों को विकसित किए | एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट की सरलता से जांच करने के तरीके एवं योगा के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों, निजी संस्थानों, होटल स्वामियों द्वारा मोटे अनाज से बने व्यंजनों व विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। एवं अनाज बाजरा, ज्वार, मंडुआ, सावां, कोदो, कुट्टू, रामदाना, काकुन, चेना, कुटकी से बने स्वादिष्ट व्यंजन अतिथियों को परोसे भी गए, जिन्हें बड़े चाव के साथ खाया गया। मेले का शुभारम्भ जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने गणेश एवं सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। ईट-राइट मेले में सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान ने एडीएम सिटी को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र वर्मा, वार्डन सिविल डिफेंस सी0पी0 सिंह, समेत अन्य अधिकारीगण, किसान व आमजन उपस्थित रहे। Post navigation रामनवमी के अवसर पर तिरुपति बालाजी मंदिर पर भव्य जागरण का आयोजन हुआ 39 ग्राम प्रधानों ने ओडीएफ प्लस में उत्कृष्ट कार्य कर कार्यक्रम में बनाई जगह