कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं और प्रेरणा प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह (पीईएस) उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीन अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, और प्रधानाचार्या नंदनी सिंह ने भी दीप जलाकर इस समारोह को शुभारंभ किया। समारोह की शुरुआत प्रभावशाली सरस्वती वंदना से हुई, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। प्रवीन अग्रवाल ने छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए विशेष टिप्स दिए। डॉ. राकेश कुमार सिंह ने छात्रों और अभिभावकों को प्रेरणादायक संबोधन दिया, जिसमें पोषणयुक्त आहार, आत्मविश्वास, अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व पर बल दिया। प्रधानाचार्या नंदनी सिंह ने छात्रों को करियर और विषय चयन में समझदारी से निर्णय लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को तिलक कर पटका पहनाया गया और आशीर्वाद पत्र प्रदान किए गए। मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनकर उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।