कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल की छात्रा अंका वार्ष्णेय जूनियर विंग को यू०पी० डारेक्ट्रेट से सर्वश्रेश्ठ कैडिट का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार के साथ कैंडिट को 4500 / – पूजा सिंह धनगर को द्वितीय बेस्ट कैडिट जूनियर विंग 3500/-,भव्या सिंह को बेस्ट कैंडिट सीनियर विंग 4500/- व रिपब्लिक डे परेड 2023 में भाग लेने की 1000/- एवं दि दयाल जूनियर विंग को रिपब्लिक डे में भाग लेने के लिए 1000/- की धनराशि का चैक देकर ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर सर्वजीत भोगल ने सभी कैटिस को सम्मानित किया। कमान अधिकारी कर्नल आरपी श्रीवास्तव ने भी कैंडिट्स का प्रोत्साहन बढ़ाया। इस अवसर पर एन०सी०सी० ए०एन०नो० मीनू भार्मा ने इस विषय पर अवगत कराया कि हमारे स्कूल कृष्णा इण्टरने निल से प्रतिवर्श यू०पी० तथा आर०डी० परेड में भाग लेते हैं तथा बेस्ट कैटिस के लिए सम्मानित किये जाते हैं। विद्यालय प्रबन्ध निदेशक प्रवीन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नन्दनी सिंह ने सभी कैंडिट्स की प्रशंसा की एवं एन०सी०सी० गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया