Spread the love

अलीगढ़ कृष्णा इण्टर नेशनल स्कूल में विंटरगाला महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ आॅडीटोरियम हाॅल में प्रबन्ध निदेशक प्रवीनअग्रवाल एवं प्रधानाचार्या नन्दनी सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्जवलित कर एवं पुष्पमाला अर्पित की गयी।नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारारंग-बिरंगी पोशाक पहनकर विभिन्न गानों पर प्रस्तुति दी गई,रैम्प वाॅक का आयोजन किया।जिसने अभिभावकों का मनमोह लिया एवं सम्पूर्ण आॅडिटोरियम तालियों की गडगडाहट से गूँज उठा। कक्षा सातवीं व आठवीं के बच्चों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमं अभिभावकों को यह संदेश दिया गया कि जीवन में सिर्फ पैसे का मोल नहीं होता बल्कि स्वाथ्य का भी अहम योगदान है। दिखावे की दुनिया में हमें अपने परिवार को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।इस हास्य प्रस्तुती ने अभिभावकों के हृदय पर गहरी छाप छोड़ी यहीं नहीं बच्चों द्वारा ‘जिंगलबैल्स्’ की धुन पर भारतीय लोकनृत्य ‘भरतनाट्यम, उड़ीशी व कथक’ पर प्रस्तुती देखकर अभिभावक अचम्भित हो गये।तत्पश्चात सामूहिक गीत का गायन हुआ।सभी कार्य क्रम इतने मन-मोहक थेकि आॅडिटोरियम लम्बे समय तक तालियों की गडगड़ाहट से गूँजता रहा।प्रबन्ध निदेशक ने अपने अभिभाषण में प्रभु यीशु के बताये हुए रास्तों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया।
विद्यालय में मनाए गए विंटर गाला महोत्सव में एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन भी कियागया।सम्पूर्ण विद्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारों, झालरों व विभिन्न प्रकार की सजावट साम्रिगी के द्वारा सजाया गया।अधिकांश अभिभावकों ने सैंटाक्लाॅज़ बने अपने बच्चों के साथ फोटों खिचाएँ।कार्यक्रम के तृतीय भाग में खेल शिक्षिका शैफाली कपूर को सैन्टाक्लाॅज़ बनाया गया जिन्होंने पूरे विद्यालय में घूम-घूमकर बच्चों को उपहार और प्यार बाँटा।कार्यक्रम के समापन के पश्चात् अभिभावकों ने के और काॅफी का आनन्द उठाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *