कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना प्रत्येक विद्यार्थी के मन में जाग्रत करने हेतु 74 वें गणतन्त्र दिवस का मांगलिक उत्सव हर्षोउल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया।प्रातः कालनियत समय पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रवीन अग्रवाल एवं कृष्णा परिवार के अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से परम्परागत विधि-विधान के साथ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया


जिसका सभी ने करतल ध्वनी से स्वागत किया।तिरंगा लहराते ही समूचा विद्यालय राष्ट्रीयगान‘जन-गण-मन’ के पावन शब्दों से गुंजायमान हो उठा। अध्यापकगण, समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और ‘भारतमाता’ एवं ‘शहीदों’ का जयघोष किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धन, अध्यापकगण व विद्यार्थियों तथा अन्य उपस्थित जन ने देश की अखण्डता व साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए एक संकल्प लिया जो इस प्रकार है-‘‘हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्णप्र भत्व, सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिए उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैति कन्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्ति कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये पुनः दृढ संकल्प होकर अपनी इस सभा में एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।’’ प्रबन्ध निदेशक प्रवीन अग्रवाल ने गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी को धर्म, जाति आदि जैसे मुद्दो को दरकिनार कर सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे देश का विकास हो सके।विद्यालय प्रधानाचार्या नन्दनी सिंह ने अपने सम्बोधन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी को स्वयं की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए तथा संविधान का सम्मान करना चाहिए।देश का प्रत्येक नागरिक अगर स्वयं में ऐसा सकारात्मक परिवर्तन लाए तभी देशकापूर्ण विकास सम्भवहै।