
उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ की एक बैठक होटल दा कोल वाराद्वारी अलीगढ़ पर सम्पन्न हुई।वैठक में जिला कमेटी के पदाधिकारियों का विस्तार भी किया गया तथा 1 फरवरी को लागू होने वाले वजट पर चिंतन किया गया।वैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि केंद्रीय वजट में देश के उघमी व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड तथा व्यापारी भविष्य निधि की व्यवस्था केंद्र सरकार को करनी चाहिएं। श्री गंगा ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नीति MSME की सभी सुविधाएं व्यापारियों को भी उपलब्ध कराऐ जाने के निर्णय को व्यापारी हित सख्ती से लागू किया जाना चाहिए । स्पेक्टर राज को खत्म करने हेतु विना किसी शिकायत के व्यवसायिक एवं उत्पादक स्थलों पर छापें, सर्वे की कार्रवाई पर पूर्णता प्रतिबंध लगाना चाहिए। ऐसी अनेकों मांगों को लेकर व्यापार मंडल 27जनवरी 23को प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ को देगा।जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए जिला संयुक्त महामंत्री संजीव अग्रवाल,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष डिव्वा रमेश वाष्र्णेय,जिला उपाध्यक्ष पप्पू माहौर,अर्जुन गोयल, केलाश चन्द्र वार्ष्णेय एवं जिला मंत्री मुकेश गुप्ता को मनोनीत कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर महानगर चैयरमेन अमित सर्राफ, जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक, राकेश वाष्र्णेय,अनिल वसंल, यतीश वाष्र्णेय,सन्तोष वाष्र्णेय, उमेश गौड़, मनोज कश्यप,राहूल वाष्र्णेय, प्रशांत वाष्र्णेय , अन्नू सिंधी,उमंग वाष्र्णेय, सजंय अग्रवाल, प्रदीप कूलर, विपिन कुमार,दिवाकर सिंगल, रिंकू कश्यप, प्रवेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थें।