Spread the love जनपदीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन बाल मंदिर हरदुआगंज अलीगढ़ में हुआ जिसमें केतन कॉन्वेंट स्कूल सब जूनियर में उपविजेता रहा केतन कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक इंजी केतन सिंह ने खिलाड़ी व खेल विभाग के प्रशिक्षक की बहुत सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रोहित राजपूत ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा खेल से खिलाड़ी बनता है और खिलाड़ी बहुत मेहनत करते है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जी जान लगा देते है और स्कूल के उप प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा स्कूल के कोच मेघराज सिंह , हरीराज सिंह तथा सचिन ठाकुर की बहुत सराहना की और कहा कि बिना कोच के कोई भी एक अच्छा खिलाड़ी नहीं बन सकता है खिलाड़ी के पीछे सबसे बड़ा हाथ कोच का होता है और कहा कि कोच और खिलाड़ी इसी तरीके मेहनत करते रहें जिससे स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन होता रहे और में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस अवसर पर आशुतोष शुक्ला,लोकवेंद्र सिंह ,विनोद शर्मा, अमित चौहान ,कुंवर भारद्वाज,अमित परिहार , वलीम खान , सीबा सारस्वत , राखी चौहान ,रीमा गुप्ता , जौहरी,उपासना ,प्रियंका ,आशय ,ओमवीर ,आकृति । आदि अध्यापक गण मौजूद रहे । Post navigation शासकीय व व्यावसायिक इकाइयों में आपदा से निपटने एवं बचाव के लिए मॉक ड्रिल जरूरी 27अप्रेल को मथुरा रोड पर खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए होगा भूमि पूजन