केशव सेवा धाम मथुरा रोड सिंगारपुर में 29 सितंबर को सायं 5 बजे वार्षिकोत्सव एवम सम्मान समारोह आयोजित होगा , जानकारी देते हुए केशव सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजीव एल्का कार्यक्रम के संयोजक मनीराम शर्मा (बलभद्र कोल्ड), सह संयोजक सीमा, अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रुप से बताया | इस सेवा धाम में पूर्वोत्तर के 70 बच्चे शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार भी सीखते है प्रति वर्ष पालक बनाने का कार्य एज निर्माण तथा विकास के लिए आजीवन सदस्य, भवन निर्माण सहयोगी आदि के लिए समाज के बंधुओं से सहयोग लिया जाता है पालक वर्ष में। बच्चे के दो पालक बनाये जाते है जिनसे 15,000 वार्षिक धन लिया जाता है, बच्चों के पालका बन्नने हेतु जानकारी कर सीधे पीएनबी बैंक खाते में जमा करके सूचित भी कर सकते हैं जिससे प्राप्ति रसीद भेज दी जाएगी। इसका प्रकटीकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिकोत्सव के रूप में किया जा रहा है | इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संघचालक सूर्यप्रकाश टॉक का मार्गदर्शन प्राप्त होगा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाख जी ( जिलाधिकारी अलीगढ़), विशिष्ठ अतिथि सुभाष लिटिल एवं राजकुमार लक्ष्मी मेटल रहेंगे| कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव अग्रवाल अन्नू (सचिव धर्म समाज महाविद्यालय) करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शर्मा, राजनारायण सिंह भी मौजूद रहे।