Spread the love
जनपद में चलाए जा रहे नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय टीम द्वारा आज सीएचसी खैर के ग्राम कोरह रुस्तमपुर में प्राइवेट लैब योर पैथ में आरडीटी डेंगू धनात्मक पाए गए मरीज के घर पहुंचकर टीम द्वारा मरीज के घर व आस पास के घरों तथा क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई। एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराया गया। हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पाए गए पात्रों को मौके पर ही निस्तारित कराया गया। फोकल स्प्रे कराया गया। मरीज के घर से ज्ञात हुआ कि मरीज नोएडा में नौकरी करता है और वहीं पर उसे बुखार आया था। सर्वे के दौरान कूलरों तथा चूल्हे को पोतने में काम आने वाली मिट्टी के बर्तन में लार्वा पाए गए जिन्हें टीम द्वारा तत्काल निस्तारित कराया गया और लोगों को अपने आस पास जल भराव न होने देने तथा साफ सफाई रखने की अपील की गई। इस दौरान टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक उमा, एसएफडब्ल्यू अजय और एफडब्ल्यू मदन , आशा मिथिलेश और गीता शामिल रहे।इसके अतिरिक्त विजौली के राज गाँव, धनी पुर के वार्ड 36 के रिपोर्ट किए गए डेंगू रोगियों के क्षेत्र में भी निरोधात्मक कार्यवाही की गई। टीम मै डॉ अवनेद्र, डॉ प्रमेन्द्र, शिवम, एसएमआई ऋषि, सीएचओ, आशा उपस्थित थीं। बिजौली का रोगी सेना में है और दिल्ली मे भर्ती है। धनीपुर का रोगी नोएडा से संक्रमित होकर आया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *