अलीगढ़ जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन गुना स्पीड से बढ़ रही है। जनपद में एक दिन पहले दो एक्टिव मरीज थे। जबकि शनिवार को तीन और लोगों के संक्रमित होने मरीजों की संख्या पांच हो गई है। सबसे हैरत वाली बात है कि कोविड की इस लहर में बुजुर्ग लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों को बेहद सावधानी बरतने अपील की है। अलीगढ़ में एक दिन पहलेएक और दूसरे दिन शनिवार को तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। निजी लैब सेआई रिपोर्ट में 64 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। एक मरीज जाफराबाद तो दूसरा ज्ञान सरोवर का रहने वाला है। वहीं तीसरे मरीज की संक्रमित होने की पुष्टि दीन दयाल लैब से आई रिपोर्ट पर की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को दवा की किट देकर होम आइसोलेट कर दिया है। अलीगढ़ में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है। जबकि अब तक करीब 26097 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम नेबताया कि संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में परेशानी आ रही है। मरीज के साथ रहने वाले लोग कोविड जांच नहीं करा रहे हैँ। टीम जाती है तो दरवाजा बंदकर वापस भेज देते हैं। वहीं यही बात फील्ड में कोविड सैंपलिंग कर रहे लैब तकनिशियनों का है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजारों में कोविड की जांच के लिए जाते हैं तो लोग सैंपल नहीं करवाते हैं।