रेड अलर्ट :चीन ब्लड बैंक में लगातार हो रही खून की कमी को लेकर देश में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.बता दे कि कोविड की वजह से चीन में लोगों ने रक्तदान बंद कर दिया है, जिसकी वजह से चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी ने ने अपने पांव पूरी तरीके से पसार लिए है . चीन में कोविड से डर की वजह से लोगों ने रक्तदान करना भी बंद कर दिया है. इस वजह से चीन के शहरों में स्थित ब्लड बैंक्स में खून की भारी कमी हो गई है. चीन ब्लड बैंक में लगातार हो रही खून की कमी को लेकर देश में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के ब्लड बैंक्स में मरीजों के लिए अब महज 3 ही दिन के लिए खून बचा है.चीन में कोविड का खतरनाक BF.7 वेरिएंट अब भारत सहित दुनिया के 90 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है. चीन के शेनडोंग प्रांत के किंगडाओ शहर के मेयर बो ताओ ने दावा किया है कि उनके यहां एक दिन में ही कोविड के 5 लाख केस मिले हैं. किंगडाओ की आबादी लगभग 60 लाख है जहां 5 लाख लोगों का कोविड पॉजिटिव पाया जाना बड़ी बात है. एक दिन में ही 10 फीसदी आबादी का कोविड की चपेट में आना एक बहुत ही खतरानक आंकड़ा है.चीन के अलावा इन देशों में कोविड ने तबाही मचा दी है |
जापान में भी कोविड महामारी का मचा कोहराम
कोविड वर्ल्डमीटर के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में जापान में एक लाख 73 हजार कोविड के नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी की वजह से 315 लोगों की मौत हो गई है. चीन के बाद जापान ही मौजूदा समय में पूरी दुनिया में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि यहां इस बार कोरोना की 8वीं लहर है जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से बच्चों की तेजी से मौत हो रही है.