पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों के घरों पर सोलर रुफटाप पावर प्लांट की स्थापना के लिए वृद्धा आश्रम, क्यामपुर पर सोलर कैम्प का आयोजन किया गया। सोलर शिविर की अध्यक्षता विधायक ठा. रवेन्द्र पाल सिंह द्वारा की गयी। सोलर शिविर में चौ० ऋषि पाल सिंह सदस्य विधान परिषद भी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का प्रारम्भ अध्यक्ष के स्वागत से किया । जिसके उपरान्त अरुण कुमार शर्मा, परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा द्वारा उपस्थित लोगो को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध विस्तृत में जानकारी दी। चौ० ऋषिपाल सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को बढते प्रदुषण के खतरे से आगाह करते हुये अधिक से अधिक सोलर रुफटाप लगाये जाने हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विधायक ठा० रवेन्द्र पाल सिंह द्वारा सोलर रुफटाप संयंत्र की उपयोगिता का विस्तृत विवरण देते हुये उपस्थित समूह से इस योजना को अधिक से अधिक संख्या में अपनाये जाने हेतु अनुरोध किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसए अलीगढ़ भी सम्मिलित हुये।