केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है। हालांकि नतीज तैयार कर लिए जाने और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में होने के अपडेट दिए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं सम्मिलित हुए 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा जल्द ही की जानी है। बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के साथ प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि परिणाम 10 मई (अगले बुधवार) को ही जारी किए जाएंगे, ऐसा निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है।सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस साल की आयोजित कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे तैयार किए जा चुके हैं और अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा परिणाम की तारीख व समय की जानकारी के लिए अपडेट जारी किया जा सकता है। परीक्षार्थी ऐसे में सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।