आपके पास गाड़ी हो या न हो इस बात की परख तो होगी ही कि गाड़ी के टायरों के घिसने पर उनको बदल लेना चाहिए जिस से किसी भी हादसे का सामना ना करना पड़े। यहाँ तक की , अपने देखा होगा की कई बार टायरों की निचली सतह ठीक रहती है और इसके साइड में दरारें देखने को मिलती है। साथ ही इसमें उभर भी देखने को मिलता है । बहुत सी स्थितियों में हम इन दरारों और लाइंस को अनदेखा कर देते हैं, पर ऐसा करना हानीकारक साबित हो सकता है। वहीं, देखा जाये तो काफी लोग छोटी -सी लाइन मिलने पर भी टायर को बदल वा देते हैं, जबकि उन्हे और भी चलाया जा सकता है।ऐसे में यह सवाल उठता हैं की यह कैसे पता चला की किस तल तक की दरारों से गाड़ी को चलाने में कोई भी नुकसान नहीं है , और कब इसे बदलना जरूरी हो जाता है।