

मदर्स टच जूनियर विंग में बच्चों की फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया और क्रिसमस वा नववर्ष का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कायक्रम के अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक शर्मा वा मनोचिकित्सक डॉक्टर अंतरा माथुर और स्कूल की प्रधानाचार्य ने तुलसी दिवस के उपलक्ष्य पर तुलसी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी की स्तुति की गई । स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने तुलसी का पौधा दे कर अतिथियों का स्वागत किया । छोटे छोटे बच्चों ने जोकरों की वेशभूषा में , यही उम्र है कर ले गलती से मिस्टेक पर प्रस्तुति दी ,प्रिंस और किंग के बच्चों ने सब्जी और फ्रूट बन कर रैंप पर वॉक किया और फ्रूट सलाद के गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी । प्रेप के बच्चों ने भी जानवरों की वेश भूषा में रैंप वॉक किया और जंगल जंगल बात चली है पर प्रस्तुति दी ।बड़े बच्चों ने भी सबको क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और संता ने भी बच्चों को केक , चॉकलेट,गुब्बारे और टॉफी बांटी और सबने आकर्षक सजावट , और सेल्फी कॉर्नर पर फोटो खिंचवाई।कार्यक्रम का संचालन राधिका चौहान ने किया ।