विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 36वें क्षेत्रीय खेलकूद महोत्सव में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल खैर मार्ग के जूडो और बुशु में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 प्रतिभागियों ने 10 मेडल प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।प्रतियोगिता में ताइक्वांडो अंडर 17 बालक वर्ग में 1 गोल्ड, अंडर 17 बालिका वर्ग में 1 गोल्ड, अंडर 19 बालिका वर्ग में 3 गोल्ड, अंडर 14 बालक वर्ग में 2 ब्रोंज, बुशु अंडर 17 बालक वर्ग में 2 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. राजीव अग्रवाल उनके शानदार प्रदर्शन पर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होने कहा कि लगातार गोल्ड जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर विद्यालय के को जीत दिलाना अत्यंत सुखद अनुभूति है। इस प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शक के रूप में नवीन कुमार, हितेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, प्रतिभा जादौन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।