अलीगढ़।हरिदासपुर ग्राम पंचायत स्थित श्री बालाजी मंदिर में बुधवार को एकादशी के उपलक्ष में खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। भजन संध्या का शुभारंभ आचार्य भारद्वाज ने बाबा की आरती और पूजा कर किया। पुष्प वर्षा भी हुई बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इत्र वर्षा भी की गई। दिव्य ज्योति भी देखी गयी। खाटू बाबा सबकी बिगड़ी बनाते हैं, उनकी भक्ति में जो भी डूबा उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं। भजन गायक विक्की साईं ने एक से एक बढ़कर बाबा के भजन प्रस्तुत किया। श्याम प्रेमियों ने जमकर बाबा के भजनों का लुफ्त उठाया। इस मौके पर अंशुल वार्ष्णेय, विनीत कामाख्या, प्रदीप पंडित, किशन पंडित, मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि भक्तगण मौजूद रहे।